VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
मंगलवार को ऋषिकेश में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सिक्योरिटी गार्ड पर पर एक युवक ने हमला कर दिया. आरोप है कि एक युवक ने प्रेमचंद अग्रवाल से गाली-गलौज और हाथापाई की. सुरक्षाकर्मियों ने बमुश्किल युवक को दबोचा. युवक पर सरकारी वाहन पर ईंट फेंकने का भी आरोप है.
मंत्री के सुरक्षाकर्मी और युवक की मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है यह घटना ऋषिकेश में नेशनल हाईवे पर हुई है. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसे मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देने लगे हैं. वहीं, इस घटना पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा वह भरत मंदिर कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में डॉक्टर भारद्वाज हॉस्पिटल के पास जाम लगा था. इस दौरान जब मेरी गाड़ी वहां से निकलने लगी, तो शिवाजी नगर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह नेगी ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान मंत्री के गाड़ी का शीशा खुला हुआ था. उसके बावजूद भी आरोपी लगातार उनको गाली देता रहा. तब मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी आरोपी ने नहीं माना और मारपीट पर उतारू हो गया.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस दौरान उनके कुर्ते में रखा सारा पैसा और सामान गायब हो गया. वहीं, सुरेंद्र सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़ गया और उनकी भी वर्दी फाड़ डाली. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आरोप है कि सुरेंद्र ने खुलेआम उनसे और सुरक्षाकर्मी से गुंडागर्दी की. इतना ही नहीं सुरेंद्र के साथ जो मोटरसाइकिल चला रहा था, उसने भी बदतमीजी शुरू कर दी.
इस दौरान मंत्री कार में बैठे थे तो आरोपी पत्थर लेने सड़क के किनारे भागा. उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया और मंत्री को बचाने की कोशिश की. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा आज सीधा मुझ पर आक्रमण हुआ है, वो भी मेरे ही क्षेत्र में.मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र नेगी ने बताया शिवाजी नगर के रहने वाले सुरेंद्र ने मंत्री के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर धक्का-मुक्की करने की कोशिश की, जिसके बाद वह सुरक्षाकर्मी से भिड़ गया. वहीं, मारपीट का यह वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.