Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
हल्द्वानी के भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र में मामूली विवाद के बीच हंगामा हो गया। एक पक्ष के पांच-छह लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव कर बाइक व स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी। शिकायतकर्ता के पिता की नाक घूंसा मारकर तोड़ दी.
पुलिस ने आरोपितों पर बलवा, मारपीट, गालीगलौज व धमकी की धारा में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। वैलेजली लाज भोटियापड़ाव निवासी रोहित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल की रात आठ बजे पड़ोसी जगत खत्री, सूरज खत्री और उनके साथ दो-चार लड़कों ने एकराय होकर उनके घर पर पथराव कर दिया।
जब तक वह कुछ समय पाते, आरोपित पथराव कर उनके घर में जबरन घुस आए और स्वजनों को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई में उसके पिता के शरीर में गंभीर चोट आई और नाक तोड़ दी। पत्थर मारकर उसकी मां, भाई और उसे भी चोटिल कर दिया। घर में खड़ी बाइक व स्कूटी भी तोड़ दी।
आरोप है कि उक्त युवक अक्सर बिना वजह मारपीट पर उतारू रहते हैं। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हर महीने क्षेत्र में बवाल भोटियापड़ाव क्षेत्र में हर महीने बवाल हो रहा है। किसी दिन यही बवाल बड़ी घटना का रूप ले सकता है। पुलिस को जरूरत है कि माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ा एक्शन ले। इससे पहले स्कूली छात्रों व शराब विक्रेताओं के बीच मारपीट व बवाल हुआ था।
पति का दूसरी औरत से संबंधों का जब पत्नी को पता लगा तो वह कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने दूसरी महिला को भी कोतवाली बुलाया तो हंगामा खड़ा हो गया। लिखित शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने पति की काउंसलिंग कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक सूखाताल निवासी एक युवक का तल्लीताल निवासी एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को इसकी भनक पत्नी को लगी तो वह कोतवाली पहुंच गई। पीछे-पीछे पति व प्रेमिका भी कोतवाली आ धमके। जहां दोनों ही महिलाएं एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जड़ने लगे।
तीनों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। जब पुलिस ने सख्ती बरती तो मामला कुछ शांत हुआ। पुलिस ने पत्नी से तहरीर मांगी तो उसने मना कर दिया। एसएसआइ दीपक बिष्ट ने बताया कि तीनों को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया।