Satish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA from MASURI
27 अप्रैल को मसूरी में मसूरी के लोगों द्वारा एक संकेतित धरना दिया गया वहां के लोगों के मुताबिक निम्न बिन्दुओं पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण सड़कों का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है और रघुवीर भाई की मृत्यु का कारण लोक निर्माण विभाग की लापरवाही है ।
स्थानीय नागरिकों को विद्युत/पेयजल की पूर्ति ना होने से रोज परेशानी हो रही है और प्रशासन मौन है। बच्चों को अपने अपने विधालय जाने में बहुत कठिनाइयां का सामना हो रहा है, रोज ही कई लोग चोटिल हो रहे हैं और ज़ख्मी हो रहे हैं लेकिन सर्कार कोई सुध नहीं ले रही है।
संपूर्ण मसूरी के संपर्क मार्गों / सड़कों का खस्ताहाल है और जल्द से जल्द ये कार्य पूरा होना चाहिए क्योंकि पर्यटक सीजन प्रारंभ हो चुका है।
मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि नियत समय में सड़कों का काम पूरा होना चाहिये और सड़कों पर मलबे के ढेर तुरंत साफ़ होने चाहिये और नालियों में मलबे को साफ़ करना अति आवश्यक है जिसपर कोई भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के नुकसान की भरपाई लोक निर्माण विभाग को करनी चाहिये और अर्थव्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये जल्द से जल्द सड़कों का रखरखाव पूरा होना चाहिये।
कार्य की गति बहुत धीमी और और पर्याप्त मात्रा में मजदूर पूर्ण रूप से नहीं है, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मसूरी की छवि खराब हो रही है।
और साथ में *रघुवीर रावत जी* को श्रद्धांजलि दी गयी और लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी गयी की अगर एक सप्ताह के अंदर समस्त मालवा रोडों से नहीं हटाया गया तो जिस जगह पर भी मलबा होगा या रोड बदहाल पाइ गई वहां पर स्थानीय नागरिकों और व्यापरियों के साथ धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
मसुरी की सड़कों और संपर्क मार्गों की समस्या को लेकर अगर प्रशाशन द्वारा कुछ जल्द न किया गया तो देहरादून गाँधी पार्क पर भी धरना प्रदर्शन कर समस्त विभागों की लापरवाही को उजागर किया जायेगा ।