साधु-संतों ने हरिद्वार लोकसभा चुनावों में संत को टिकट देने की मांग

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA from HARIDWAR

हरिद्वार में साधु-संतों ने हरिद्वार लोकसभा चुनावों में संत को टिकट देने की मांग शुरू कर दी है। हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे भारत साधु समाज और हिंदू रक्षा सेना से जुड़े संतो ने कहा कि हरिद्वार तीर्थ क्षेत्र है और तीर्थ क्षेत्र की मर्यादा बने रहने के लिए संत को ही यहां का लोकसभा प्रतिनिधि होना चाहिए। इसलिए वे सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करते हैं कि सभी दल किसी संत को ही चुनाव मैदान में उतारे। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे साधु-संतों ने ये भी चेतावनी दी कि अगर राजनीतिक दल संत को टिकट नहीं देते हैं तो सभी संत मिलकर अपने किसी कैंडिडेट को चुनकर निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार में साधु संतों के कई धड़े किसी संत को लोकसभा टिकट देने की मांग कर रहे थे लेकिन अब यह मांग खुलकर सामने आ गई है. हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष प्रबोधानंद गिरी कहा कि उत्तराखंड की हरिद्वार हिंदुओं की धार्मिक नगरी है इसलिए आध्यात्मिक स्वरूप को देखते हुए साधु संतों को टिकट मिलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *