Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
कभी-कभी अति से ज्यादा उत्साह घातक हो जाता ऐसे ही नई उम्र में युवा कई दफा ओवरकॉन्फिडेंट हो जाते हैं और ऐसे में जिंदगी का खतरा भी उठा लेते हैं इस दौरान कभी-कभी हादसा हो जाता है जिसका परिणाम मौत के रूप में होता है ऐसे ही दुखद हादसा नैनीताल के गर्जिया देवी मंदिर मैं हो गया.
नैनीताल के गर्जिया देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए 5 लोगों में से दो युवकों की गहरे कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मुरादाबाद से रामनगर के गर्जिया देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए युवक हादसे का शिकार हो गए। यह पांचों युवक मंगलवार की सुबह अपनी कार से रामनगर के गर्जिया मंदिर में पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह और इमरान मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर के पीछे कोसी नदी में बने कुंड में नहाने के लिए चले गए। नहाते समय सूरज और आशीष ठाकुर गहरे कुंड की ओर चले गये और डूब गए।
इन दोनों को डूबता देख उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इन लोगों ने जब शोर मचाया तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों ने भी इन्हें बचाने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल दोनों को किसी तरह गहरे कुंड से बाहर निकाला और रामनगर के अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
अचानक दोस्तों के साथ हुआ हादसा
गर्जिया चौकी प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं अपने दो साथियों को खोने से अन्य तीन दोस्त सदमे में हैं कि सभी लोग साथ घूमने के लिए आए थे और काफी खुश थे। अचानक उनके दोस्तों के साथ ऐसा हादसा हो गया। जिसके बाद खुशी मातम में बदल गई.