हत्या मामले में सजा काट रहे बाहुबली आनंद मोहन बेटे की शादी देहरादून में 3 मई को होगी.आखिर बाहुबली की होने वाली बहू कौन है?

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

बिहार में बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद सिंह की शादी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। शिवहर से विधायक चेतन आनंद का रिश्ता वैशाली के राघोपुर की रहने वाली आयुषी से तय हुआ है।

डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में सजा काट रहे आनंद मोहन बेटे की शादी के लिए 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए थे, लेकिन जेल नियमों में  संशोधन के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि आनंद मोहन के परिवार के लिए उनकी होने वाली बहू आयुषी बेहद लकी साबित हो रही हैं।  इस बीच कुछ लोगों केमन में जिज्ञासा है कि आखिर बाहुबली की होने वाली बहू कौन है? कब और कहां होगी बेटे चेतन की शादी?

कौन हैं आयुषी सिंह?

आयुषी सिंह वैशाली के राघोपुर की रहने वाली हैं। परिवार मुख्यरूप से राघोपुर के बिदुपुर में रामदौली गांव का रहने वाला है। फिलहाल,पूरा परिवार पटना में रहता है और काफी अरसे से आनंद मोहन के परिवार से जुड़ा है। आयुषी MBBS के बाद MD कर रही हैं। वह टेनिस प्‍लेयर भी हैं। आयुषी ने टेनिस की राज्‍यस्‍तरीय प्रतियोगिता में कई अवार्ड अपने नाम किए हैं।

आयुषी के पिता डॉ. ठाकुर अभय कुमार सिंह बुद्ध मार्ग भूमि विकास बैंक के सामने स्थित केंद्र सरकार स्वास्थ्य औषधालय में डॉक्टर हैं और मां डॉ.रेणु सिंह सोनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं। आयुषी सिंह के छोटे भाई किषु उर्फ श्रीकृष्ण सिंह भी मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

कहां होगी चेतन की शादी?

बाहुबली नेता के बेटे चेतन आनंद सिंह और आयुषी की शादी उनके परिवार की सहमति से हो रही है। यानी कि दोनों की अरेंज मैरिज है। पटना के विश्वनाथ फार्म में 24 अप्रैल को सगाई होनी है। आयुषी और चेतन की डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। पिछले दिनों आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद और बेटी सुरभि आनंद देहरादून गए थे, जहां उन्होंने शादी के लिए रिजॉर्ट फाइनल किया था। यानी कि शादी 3 मई को देहरादून में होगी। शादी के बाद रिसेप्शन शिवहर में आयोजित किया जाएगा।

आनंद मोहन के लिए लकी है बहू आयुषी

चर्चा है कि बाहुबली नेता आनंद मोहन की बहू डॉक्टर आयुषी सिंह उनके परिवार के लिए लकी साबित हो रही हैं। आनंद मोहन हत्या के मामले 2007 से जेल में बंद हैं। आनंद मोहन की परमानेंट रिहाई के लिए परिवार कई साल से संघर्ष कर रहा था। हाल ही में बिहार सरकार ने जेल कानून में संशोधन करके उनकी रिहाई में आने वाली बाधा को हटा दिया। बताया जा रहा है कि अब सरकार मामूली औपचारिकताओं के साथ उन्हें कभी भी रिहा करने का आदेश दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *