देहरादून में सड़क हादसे में गई जान, घर में पसरा मातम, वह स्टाफ के साथ देहरादून, मसूरी घूमने के लिए जा रहा था.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दोस्तों के साथ गाजियाबाद से देहरादून घूमने के लिए निकले दुहाई के सूरज और न्यू पंचवटी के ऋषभ जैन की देहरादून में हादसे में मौत हो गई। वहीं, उनका साथी मालीवाड़ा का ज्ञानेंद्र घायल है, हादसे की सूचना से स्वजन का रोकर बुरा हाल है।

उत्तराखंड के देहरादून में सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाला सूरज परिवार के साथ दुहाई में रहता था, वह परिवार में सबसे छोटा था। बड़े भाई सीताराम ने बताया कि सूरज का हाल ही में रिश्ता भी तय हो गया था। शादी की तिथि निश्चित होनी रह गई थी।

शनिवार की सुबह जैसे ही उत्तराखंड पुलिस ने सूरज के बड़े भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी तो परिवार में मातम पसर गया। बुजुर्ग पिता जयपाल और मां कुंता देवी बेहोश हो गए। सीताराम ने बताया कि सूरज परिवार में सबसे छोटा था और सभी का प्रिय था।

सूरज, सीताराम के अलावा उनका बड़ा भाई मोहन, बिरजू और राजू भी है, जो सभी शादीशुदा है। जैसे ही गांव के लोगों, रिश्तेदारों और परिचितों को सूरज की मौत की जानकारी मिली तो परिवार का ढांढस बांधने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए।

सीताराम ने बताया कि सूरज गाजियाबाद के एचडीएफसी बैंक में सहायक के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार को उसने बताया था कि वह स्टाफ के साथ देहरादून, मसूरी घूमने के लिए जा रहा है।

देहरादून में हुए हादसे में न्यू पंचवटी कालोनी में रहने वाले ऋषभ जैन की मृत्यु होने से परिवार में मातम है। चाचा सचिन जैन ने बताया कि ऋषभ के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह न्यू पंचवटी कॉलोनी में बहन मुस्कान जैन और दादी जनक जैन के साथ रहते थे। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत थे।

हाल ही में महावीर जयंती के मौके पर वह शोभायात्रा में शामिल हुए थे, परिवार में खुशी का माहौल था। शुक्रवार दोपहर को वह घर से दोस्तों के साथ देहरादून घूमने के लिए निकले थे, शनिवार दोपहर को वहां से एक व्यक्ति ने फोन कर हादसे की जानकारी दी तो परिवार में कोहराम मच गया।

न्यू पंचवटी कॉलोनी से चार किलोमीटर दूर मालीवाड़ा में ऋषभ के दोस्त ज्ञानेंद्र का घर है। ज्ञानेंद्र पेशे से अधिवक्ता है। भाई रविंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह ज्ञानेंद्र अपनी स्विफ्ट कार से दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकले थे।

रात को स्वजन से उन्होंने फोन पर बात की लेकिन सुबह हादसे की खबर मिली, फोन करने वाले ने बताया कि ज्ञानेंद्र को उपचार के लिए देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी देखभाल के लिए परिवार के लोग देहरादून रवाना हो गए हैं। रविंद्र ने बताया कि ज्ञानेंद्र के जल्द स्वस्थ होने का इंतजार है।

आपको बता दे इस हादसे में ऋषभ जैन (27) पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, सूरज कश्यप (27) पुत्र नामालूम निवासी ग्राम दुहाई, गाजियाबाद, गुड़िया (40) पुत्री किशन सिंह निवासी छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली की मौत हो गयी.दुर्घटना में घायल ज्ञानेंद्र सैनी (48) पुत्र नरपत सिंह निवासी मालीवाला, गाजियाबाद ने बताया कि वे लोग चकराता गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे। रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक से उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जब कार खाई में गिरी तो किसी तरह से वे छिटक कर कार से बाहर निकल गये। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *