रुद्रपुर। नगर में हाईटेक बस स्टैंड,करीब सात करोड़ की लागत से वातानुकूलित बस स्टेशन और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाने का खाका तैयार.

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA from rudarpur

रुद्रपुर। नगर में हाईटेक बस स्टैंड बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से सहमति मिल गई है। यहां करीब सात करोड़ की लागत से वातानुकूलित बस स्टेशन और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाने का खाका तैयार हो रहा है। शुक्रवार को विधायक जयप्रकाश निषाद और रोडवेज के आरएएम परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।

विधायक ने कहा कि नगर का बस स्टेशन का करीब दस साल से खस्ताहाल हो गया है। यहां परिसर में पानी लगने से बरसात के चार महीने परिसर पानी से लबालब भरा रहता है। मिट्टी भरवाने के लिए परिवहन मंत्री ने चालीस लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है, यह धनराशि बस स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए काफी नहीं होने से सीएम से मिलकर बस स्टैंड का कायाकल्प कराने का प्रस्ताव रखा गया।

सीएम ने प्रस्ताव पर परिवहन विभाग के एआरएम को हाईटेक बस स्टेशन बनाने के लिए आगणन तैयार करने का निर्देश दिया है। एआरएम ओपी ओझा ने कहा कि करीब सात करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड भवन का निर्माण कराया जाएगा। परिसर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बनाए जाएंगे। भवन और प्रतिष्ठान का खाका तैयार कर लिया गया है।

सीएम के आदेश पर आगणन बनाकर फाइल शासन में एक सप्ताह के अंदर भेज दी जाएगी। रुद्रपुर से बनारस जाने के लिए बस संचालित हो रही है। लखनऊ और प्रयागराज जाने के लिए जल्द ही बसों का संचालन होगा। इस अवसर पर राजीव गुप्ता, रमाशंकर निषाद, विकास राव, दिलीप जायसवाल, रामसंतोष शुक्ला, कमलेश सिंह, महेश मणि, उदयभान सिंह आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *