VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
बॉलीवुड एक्टर सुमीत सहगल ने साल 1987 में आई फिल्म ‘ईमानदार’ से अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी. वह साल 1995 तक फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और एक्टिंग छोड़ते ही उनकी किस्मत चमक उठी. आखिर सुमित के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह फर्श से बुलंदियों पर आ गए.
दरअसल, सुमित बॉलीवुड की 30 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए, लेकिन एक हीरो के रूप में वह अपने आपको इंडस्ट्री में स्थापित नहीं कर पाए. उनकी आखिरी 1995 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था ‘साजन की बाहों में’. इस फिल्म के बाद ही उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था, क्योंकि एक्टिंग में वो सफल नहीं हो पा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी बीच शादीशुदा सुमित की नजदिकियां फराह नाज के साथ बढ़ने लगी थी, और फिर सुमित की पत्नी शाहीन बानो ने उन्हें तलाक दे दिया था. शाहीन के तलाक देते ही सुमित और फराह नाज की शादी हो गई. बता दें, फराह नाज की भी ये दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने विंदू दारा सिंह से शादी रचाई थी.
अब एक्टिंग को अलविदा कह चुके सुमित की किस्मत पलटने वाली थी, क्योंकि एक्टिंग के बाद उन्होंने अपना हाथ प्रोडक्शन में आजमाई और हैरानी की बात है कि उनका पूरा किस्मत ही बदल गया. उन्होंने सुमित आर्ट नाम की एक कंपनी बनाई, जो दूसरी भाषाओं की फिल्म को हिंदी में डबिंग करने का काम करने लगी.
सुमित की इस कंपनी उन्हें कुछ ही सालों में कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचा दिया और वह मालामाल हो गए. उनकी इस कंपनी में इतना काम आ गया कि वह बॉलीवुड फिल्मों में पैसा लगाना शुरू कर दिए. इन दिनों सुमित अपनी दूसरी पत्नी फराह के साथ करोड़ों की कपंनी संभाल रहे हैं.