Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह खालसा को लेकर ऊधमसिंह नगर हाई अलर्ट पर है। इस मामले में बाॅर्डर पर चेकिंग की जा रही है। एहतियातन पांच थानों को संवेदनशील श्रेणी में रखकर अतिरिक्त पीएसी की तैनाती की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर खास निगरानी की जा रही है। पुलिस अमृतपाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक युवक के खिलाफ कुंडा थाने में केस दर्ज कर चुकी है।
दरअसल अमृतपाल के वेश बदलकर पंजाब से फरार होने के बाद ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। एसएसपी ने एहतियातन काशीपुर, कुंडा, बाजपुर, गदरपुर और नानकमत्ता थानों में अतिरिक्त पीएसी तैनात की है।
दो कंपनी पीएसी रिजर्व में पुलिस लाइन में तैनात की गई है। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया विभाग भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है। पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रखे है।
सोशल मीडिया पर अमृतपाल और इससे जुड़ी पोस्ट पर कमेंट और शेयर करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की निगरानी की जा रही है। कोई भी माहौल खराब करने या देशविरोधी पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान ही कुंडा क्षेत्र के एक व्यक्ति की पोस्ट का विश्लेषण किया गया। उसमें भारत में जंग छेड़ने जैसी बात कही गई थी और इस व्यक्ति की पूर्व की पोस्ट भी लगभग इसी प्रकार थी। इसके चलते ही उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
हर एजेंसी सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। उन्होंने अपील की है कि सोशल मीडिया पर सोच समझकर पोस्ट को शेयर करें। वहीं सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और पांच थानों में अतिरिक्त पीएसी मुहैया कराई गई है।