मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की विधानसभा में घोषणा : उन बेरोजगारों से मुकदमे वापस होंगे, जिन्हें प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना है।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में घोषणा की कि उन बेरोजगारों से मुकदमे वापस होंगे, जिन्हें प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना है। उन्होंने लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने दावा किया कि नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद आयोजित एक भी परीक्षा में नकल नहीं हुई। वह बजट पर चर्चा के दौरान वक्तव्य दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि हमने कुछ नहीं किया, लेकिन सबकुछ जल्दी-जल्दी नहीं हो सकता। सरकार ने नकलविहीन परीक्षा का संकल्प लिया है। नकल के मामले में अब तक 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री को बीच में टोका कि नकल विरोध कानून लाने में हुजूर बहुत देर कर दी है। इस पर सीएम ने कहा कि देर आए पर दुरुस्त आए। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है।

मुख्यमंत्री धामी ने सदन में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए दीर्घकालिक योजना बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि गैरसैंण में साल भर व्यवस्थाएं होती रहनी चाहिए। इसके लिए सरकार आवश्यकता अनुसार धनराशि उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री कहा कि समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा है। जुलाई माह तक ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जहां समान नागरिक संहिता लागू होगी। हमने चुनाव से पहले कहा था कि समान नागरिक संहिता बनाएंगे। राज्य के अंदर एक समान कानून होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *