VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और वर्तमान परियोजनाओं को कैसे पूरा किया जाए, इस बारे में बैठक की गई।
धामी ने बताया कि हमने नई परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए उचित समन्वय सुनिश्चित करने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सड़कों, रेलवे और संचार के मामले में बुनियादी ढांचे के काम में तेजी आनी चाहिए। इस दौरान अरुणाचल, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल के बारे में बात की गई। सीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि हमारे राज्य का विकास हो। पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को विकास कार्यों के लिए सेना को दिया जाएगा ताकि वह समय पर तैयार होकर अपना संचालन तुरंत शुरू कर सके। बता दें कि सीएम धामी सोमवार को गैरसेंण में आयोजित हो रहे बजट सत्र में शामिल होने के बाद सीधे नई दिल्ली पहुंचे। यहां रक्षा मंत्री के साथ बैठक में शामिल होने के बाद अब सीएम बुधवार को गैरसेंण में राज्य सरकार के बजट सत्र में शामिल होंगे। बुधवार को धामी सरकार का बजट पेश होना है।