VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित गैरसैंण में आज सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। जिसके लिए तमाम मंत्री और विधायक गैरसैंण पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रविवार को गैरसैंण पहुंच गए थे।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सूर्य नमस्कार किया। इसके बाद वह शासन व प्रशासन के अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह क्षेत्रीय लोगों के साथ संवाद करते हुए युवा पीढ़ी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
विधानसभा क्षेत्र को चार जोन और सात सेक्टर में बांटा
सोमवार से विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर विधानसभा क्षेत्र को चार जोन और सात सेक्टर में बांटा गया है। इनमें चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 13 पुलिस उपाधीक्षक, 25 इंस्पेक्टर, 60 एसआइ, 140 एएसआइ, 250 कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी के अतिरिक्त एलआइयू एवं फायर सर्विस कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी।
रविवार को भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में आइजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल एवं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को किसी भी हाल में अनधिकृत व्यक्ति को विधानसभा परिसर में प्रवेश ना देने के निर्देश दिए। परिसर क्षेत्र में प्रवेश पास जरूरी है।