VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में सास-सुसर, जेठ-जेठानी और देवर शामिल हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी देवर को उसके घर गोरखपुर आर्केडिया ग्रांट से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
शिकायतकर्ता कुर्बान अली निवासी ग्राम भूड्डी कारबारी ग्रांट ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी बहन आयशा की विवाह 2009 में हारुन रशीद निवासी गोरखपुर आरकेडिया ग्रांट के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी सास अनवरी, ससुर कासिम अली, जेठ आशिक, जेठानी फातिमा और देवर सामून दहेज लाने के लिए ताने मारते थे और उसके साथ मारपीट करते थे।
28 फरवरी को उन्होंने आयशा को फोन किया तो पता चला कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की है।
एक मार्च को मामला आईएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा तो आरोपियों ने समझौता करवाया और उसे अपने घर ले गए। घर पहुंचते ही आयशा का पति अपने काम पर चला गया जिसके बाद पांचों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
आरोप है कि पांचों ने मिलकर उसे जहर खिलाया जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद भी वह उसे लेकर अस्पताल लेकर नहीं गए। किसी ने आयशा के पति को इसकी सूचना दी तो वह उसे दून अस्पताल लेकर गया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो मार्च को उसने दम तोड़ दिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मृतक के अंतिम संस्कार में भी उसके ससुराल पक्ष से कोई नहीं पहुंचा। आइएसबीटी पुलिस चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि मृतक के सास-ससुर, जेठ-जेठानी और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।