Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
आजकल शादियों में जाकर लूटपाट के कई केस सामने आए हैं। चोर बड़ी तस्सली से विवाह समारोह में चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। उनको कोई पकड़ भी नहीं पा रहा है।
ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के रुद्रपुर में देखने को मिला। रुद्रपुर में चोर बाराती बनकर आए और विवाह समारोह में दूल्हे के पिता के पास से नकदी समेत लाखों के जेवरात से भरे बैग को उड़ा लिए। पुलिस ने दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनसे जेवरात भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों नशे के लिए चोरी करते हैं। चोरी की घटना को अंजाम उन्होंने बराती बनकर दिया। बाद में पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
दरअसल बीती आठ फरवरी को मल्ला खोल्टा सुनारी नौला अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र के पुत्र दीपक की बरात रुद्रपुर के न्यू संगम बरात घर में आई थी। विवाह समारोह के दौरान चोरों ने दिनेश चंद्र के बैग से 19 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवरात चुरा लिए थे। सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई और। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी थी।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि फुटेज में कैद दो संदिग्ध मोदी मैदान के पास हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पंकज पाल और शाहबाज बताया। उन्होंने बताया कि लंबे वक्त से वे लूटपाट की प्लानिंग कर रहे थे। वे शादी में बाराती बनकर गए और दूल्हे के पिता के पास खड़े हो गए। मौका मिलते ही उन्होंने नकदी और जेवरात से भरा बैग चुरा कर लिया।