VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रतिभाग कर लौटे एनसीसी आरडीसी के देहरादून (Dehradun) में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम ने कहा कि, “गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेकर आए एनसीसी-आरडीसी कैडेट्स व तमाम अधिकारियों को बहुत शुभकामनाएं. आप सब लोगों ने उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने का काम किया है.”
सीएम ने कहा कि, “22 साल का कालखंड इस प्रदेश का पूरा हो गया है. कर्तव्यपथ की पहली ऐतिहासिक परेड में जहां आप लोगों ने हमें गौरवान्वित किया तो वहीं मानसखंड की झांकी को प्रथम स्थान मिला. इस उपलब्धि के लिए हमारे पूरे प्रदेशवासियों को बहुत शुभकामनाएं.” बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade 2023) में उत्तराखंड की झांकी मानसखंड को देशभर में प्रथम स्थान मिला है. सीएम ने कहा कि राज्य में एनसीसी कैडेट्स लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहा कि, जोशीमठ को लेकर लगातार हमारी निगरानी जारी है. हम वहां के लोगों के संपर्क में हैं. जो 8 संस्थान काम कर रहीं हैं उनकी रिपोर्ट आ रही है, जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी, उसके बाद मुआवजा और पुनर्वास को लेकर हम आगे बढ़ेंगे. पिछले दिनों कुछ परीक्षाओं में शिकायतें मिलीं. हमने प्रारंभिक जांच करावाई जिसमें गड़बड़ियों की पुष्टी हुई है. इस पर सख्त कार्रवाई होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि इसके पहले सीएम ने कहा था कि कुछ लोग जोशीमठ में चल रहे विकास कार्यों को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं जोशीमठ में जमीन धंसने से काफी लोगों को पलायन करना पड़ा है. काफी लोग राहत शिविरों में समय बिता रहे हैं. वहां निर्माण कार्य पर रोक लगायी गई है और राहत और पुनर्वास कार्य चलाए जा रहे हैं. वहीं पिछले कई दिनों से मकानों में दरारें नहीं आईं हैं जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जोशीमठ-औली रोपवे के संचालन पर रोक लगायी गई है.