V S CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की हत्याएं शहादत नहीं, हादसा थीं। उत्तराखंड के कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कहा, ‘शहादत पर गांधी परिवार का एकाधिकार नहीं है। आजादी की लड़ाई में भगत सिंह, सावरकर, चंद्र शेखर आजाद ने शहादत दी है। गांधी परिवार के सदस्यों के साथ जो हुआ वह हादसा है। हादसों और शहादत में फर्क है।‘
दरअसल, श्रीनगर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा खत्म होने के बाद राहुल ने अपने पिता और दादी की हत्या को लेकर कहा था कि मैंने हिंसा सही है, देखी है। जो हिंसा करवाते हैं, मोदीजी, अमित शाह जी, अजीत डोभाल जी, वो हमारे दर्द को समझ नहीं सकते।
राहुल की इस बात को लेकर गणेश जोशी कहा कि कोई भी शख्स अपनी समझदारी के मुताबिक ही बात कर पाएगा। मुझे राहुल गांधी की समझदारी पर तरस आता है। राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में बिना किसी परेशानी के यात्रा पूरी कर पाए क्योंकि पीएम मोदी ने यहां के हालात बदल दिए हैं।
जोशी ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा बिना रुकावट पूरी होने का क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है। अगर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 नहीं हटाया गया होता तो प्रदेश में हालात कभी सामान्य नहीं होते। राहुल गांधी कभी लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहरा पाते। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने लाल चौक पर तिरंगा तब फहराया था, जब यहां आतंक चरम पर था।