पहाड़ की चोटियों पर भारी हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा से में ठिठुरन बढ़ गई है मौसम विभाग ने में 16 से 18 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना जताई.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है और एक बार फिर हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो गई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है और शीतलहर (Fog) को लेकर अलर्ट किया है.

उत्तराखंड में लगातार पांचवें दिन मौसम खराब बना हुआ है। राजधानी देहरादून में रविवार तड़के से बादल छाए हुए हैं और कड़ाके की ठंड पड़ रही है।चोटियों पर भारी हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा से प्रदेशभर में ठिठुरन बढ़ गई है। मसूरी में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। कोटद्वार में कोहरा छाया रहा।चारधाम में बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है। जबकि, भारी हिमपात के कारण गंगोत्री राष्टीय राजमार्ग बाधित हो गया है।बर्फबारी हो रही है। लगातार हो रहे हिमपात से चोटियों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। केदारनाथ धाम में तीन फीट से अधिक मोटाई की बर्फ जम गई है।

पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को शीतलहर चलने से सर्दी (IMD Alert for Cold Wave) बहुत ज्यादा बढ़ गई है और यह अगले 3 दिन जारी रहेगी. लोग तेज हवा से हो रही ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं.

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में 16 से 18 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान लगभग 2 डिग्री भी रहने का अनुमान जताया है.मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने की आशंका है। इस दौरान कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। इस बीच प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *