Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
मंगलवार को उधम सिंह नगर रुद्रपुर में (डीडीए) ने अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण के खिलाफ सील करने की कार्रवाई की.इसके साथ ही चिह्नित की गई दो अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। टीम ने कुल 30 भवनों और एक कॉलोनी को सील करने की कार्रवाई की है।
रुद्रपुर जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू किया है। डीडीए की टीम ने दानपुर में पाइनवुड विलाज में निर्माणाधीन छह दुकानों को सील कर दिया है। इसके अलावा आशीर्वाद इन्कलेव में एक अवैध कॉलोनी में बन रहे नौ भवनों को सील करते हुए कॉलोनी के गेट पर ताला जड़ दिया। टीम ने बिना नक्शे के बनाए जा रहे 11 और भवनों को भी सील किया।
मंगलवार को डीडीए उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल की अगुवाई में टीम ने बिंदुखेड़ा क्षेत्र से अभियान शुरू किया। टीम ने पूर्व में सील की गई अवैध कॉलोनियों और भवनों की जांच की। इसके बाद टीम नेताजीनगर पहुंची और वहां अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी की जांच की। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विजय माथुर ने बताया कि आशीर्वाद इन्कलेव में बिना नक्शे और मानकों का उल्लंघन कर कॉलोनी काटी गई है। इस कॉलोनी में नौ मकान मौके पर बनते हुए पाए गए जिनका निर्माण कार्य रुकवाते हुए इसे सील करते हुए कॉलोनी के गेट पर ताला लगा दिया गया गया।
उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में बिना नक्शे के चार दुकानें और दो भवनों का निर्माण होता पाया गया इन्हें भी सील किया गया है। इसी तरह जयनगर क्षेत्र में पांच दुकानें और हॉल के निर्माण के लिए नींव बनाई जा रही थी। टीम ने यहां भी काम रुकवाकर सील करने की कार्रवाई की। इसके अलावा तीन एकड़ में बन रही कृष्णा रेजीडेंसी का काम रुकवाते हुए चालानी कार्रवाई की गई है।
डीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि अभियान के दौरान नेतानगर में दो अवैध कॉलोनियां चिह्नित की गई हैं। दोनों कॉलोनियों के मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से कॉलोनियों के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद ही उसमेें जमीन खरीदने की अपील की है। टीम में डीडीए सचिव एनएस नबियाल, एई रमेश जोशी, जेई हेमंत रावत सहित अनेक मौजूद रहे।