VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
पहाड़ों से मैदान तक दिनभर बादल छाये रहने से समूचा उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ गई है। चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी की ऊंची चोटियों में मंगलवार को हल्की बर्फबारी व निचले इलाकों में वर्षा होने की संभावना है।
सोमवार को उत्तराखंड में दिनभर हल्की धूप रही। सोमवार को प्रदेश के दो शहरों का न्यूनतम तापमान टिहरी के रानीचौंरी में 2.8 व पिथौरागढ़ में 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान देहरादून शहर में 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
ऊधमिसंहनगर के पंतनगर से इंडिगो कंपनी की पंतनगर-दिल्ली हवाई सेवा कोहरे के चलते 10वें दिन भी निरस्त रही। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया कि अधिक कोहरा होने के कारण दृश्यता समस्या बनी है। राज्य में अन्य हवाई और रेल सेवाएं नियमित हैं।
चकराता में सोमवार को पूरे दिन सूर्यदेव व बादलों की लुकाछुपी चली। जिसके चलते कड़ाके की ठंड ने सभी को कंपा दिया। ऊंची पहाड़ियों पर पारा माइनस में पहुंचने से पेयजल लाइन व पानी के जमने का सिलसिला जारी है।
सांझ होने से पहले ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग घरों के अंदर जा रहे हैं। सूखी ठंड व पाले के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल होता जा रहा है। चकराता में बाजार देर से खुल रहे हैं और शाम को जल्दी बंद होने से कुछ घंटे ही कारोबार हो रहा है।