क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट के हादसे के बाद से उनके फैंस के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है कि वह मैदान पर वापसी कब करेंगे।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को भीषण एक्सीडेंट हो गया। पंत के हादसे के बाद से उनके फैंस के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है कि वह मैदान पर वापसी कब करेंगे। डॉक्टरों का कहना है कि पंत को पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लग सकता है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है। DDCA ने कहा कि ऋषभ का इलाज देहरादून में ही चलेगा।

हादसे के बाद DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ऋषभ पंत से मुलाकात करने देहरादून पहुंचे। पंत से मुलाकात के बाद, DDCA के निदेशक ने कहा, “ऋषभ पंत ठीक हैं और खुश हैं। अभी हम लोग शिफ्ट नहीं कर रहे हैं वो यहीं रहेंगे। उनको थोड़ा दर्द है, लेकिन वो स्माइल कर रहे हैं और अच्छे से बात कर रहे हैं।”

इसके साथ ही DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, “ऋषभ पंत की जो अभी तक रिपोर्ट आई है उस हिसाब से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हमें उम्मीद है कि 2 महीने में पंत ग्राउंड में होगा। DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंच चुके हैं और BCCI ऋषभ पंत का बेस्ट इलाज करा रहा है। डॉक्टर की जो भी रिपोर्ट आएगी उसी हिसाब से हम पंत को दिल्ली एयरलिफ्ट करेंगे। प्लास्टिक सर्जरी कराने का निर्णय BCCI लेगा। हम ड्राइवर सुशील को सम्मानित भी करेंगे।”

इस हादसे में पंत के कार में भीषण आग लग गई, हालांकि वहां ‘फरिश्ता’ बनकर आए एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उनकी जान बचाई। इस हादसे में अगर थोड़ी देर हो जाती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पंत की कार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी, अचानक कार का बैलेंस बिगड़ा और ये दुर्घटना हो गयी। अच्छी किस्मत के कारण पंत के हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने अपनी गाड़ी रोककर उन्हें बचाया। ये दोनों अपनी बस को लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। इन दोनों ने बताया कि उन्हें ऋषभ की जलती कार को देखा, जिसके बाद बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत तुरंत पंत को बचाने के लिए दौड़े। हादसे के बाद पंत की गाड़ी ने आग पकड़ ली थी। सुशील कुमार और परमजीत की इस बहादुरी के लिए पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *