Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
रामबाग थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों का धंधा करने वाले एक युवक को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चार लाख पांच हजार नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए हैं। आरोपित की पहचान देहरादून, उत्तराखंड के रहने वाले उस्मान राजपूत के रूप में हुई है। वह दवा फैक्ट्री का मालिक है। इससे पहले पुलिस ने इसके दो साथियों सुंदर नगर, बटाला रोड के रहने वाले निशान शर्मा और मकान नंबर 899, गली कंधारी वाली, नमक मंडी के रहने वाले राजीव कुमार उर्फ सौरव को गिरफ्तार किया था।
पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने बताया कि रामबाग थाने की पुलिस ने 21 दिसंबर को निशान शर्मा और राजीव कुमार उर्फ सौरव को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 29,920 प्रतिबंधित गोलियां और 29 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की थी। गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके पूछताछ की गई तो निशान ने बताया कि उसने प्रतिबंधित गोलियों की सप्लाई उत्तराखंड से मंगवाई थी। डीसीपी डिटेक्टिव और एडीसीपी-3 की निगरानी में सीआइए स्टाफ, एंटी गैंगस्टर स्टाफ और थाना रामबाग की अलग-अलग टीमें बनाकर उत्तराखंड भेजी गईं।
पुलिस ने देहरादून से उस्मान राजपूत को काबू करके उससे प्रतिबंधित कैप्सूल और गोलियां बरामद की। उस्मान की रैपर्ट रेमिडिस नाम की दवाइयों की फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया देहरादून में है। फैक्ट्री के लाइसेंस को ड्रग अथारिटी देहरादून ने अक्टूबर में ही रद कर दिया था। आरोपित अवैध तरीके से वहां दवाइयां बना रहा था। पुलिस ने वहां की ड्रग अथारिटी के साथ संपर्क करके फैक्ट्री को सील करवा दिया है। पुलिस आरोपित को जल्द अमृतसर लाएगी।