Amarsingh for NEWS EXPRESS INDIA
हरिद्वार प्रदेश व्यापार मंडल की रविवार को महानगर कार्यालय में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया है। व्यापार मंडल ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि व्यापार मंडल गलत तरीके से किए गए किसी भी कार्य का विरोध करता है। अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी किसी का शोषण बरदाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन बार-बार अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई करता है, लेकिन जब अतिक्रमण होता है, उस समय प्रशासन चुप बैठा रहता है। यदि कहीं पर अतिक्रमण हो रहा है तो प्रशासन को तत्काल प्रभाव से टीम बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी कभी अतिक्रमण नहीं करता है, लेकिन अतिक्रमण अभियान की भेंट व्यापारी ही चढ़ता है। व्यापार मंडल व्यापारियों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए खड़ा है। कहा कि यदि अतिक्रमण अभियान के नाम से किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर सुमित अरोरा, राजेंद्र चोटाला, सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट, विमल सक्सेना आदि मौजूद रहे।