Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA
मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर खोई से भरी ट्रॉली में कार घुसने से एक युवक की मौत और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी भिजवाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रैक्टर चालक ने खोई से भरी ट्रॉली पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगाया था।
मंगलवार की अलसुबह रोनक पुत्र आजाद निवासी सेक्टर पांच रोहिणी दिल्ली और सतेन्द्र पुत्र तस्बीर निवासी बी 9/49 जनता फ्लैट सेक्टर पांच रोहिणी दिल्ली अपने एक साथी के साथ बलेनो कार से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही यह लोग चौधरी चरण सिंह कावड़ पटरी मार्ग पर गांव काटका पुल से आगे पहुंचे तो इनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही खोई से भरी ट्रॉली में घुस गई।
कार के खोई की ट्रॉली में घुसने से रोनक पुत्र आजाद की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथी सत्येंद्र सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी जानसठ भिजवाया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर चालक ने खोई से भरी ट्रॉली पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगाया था। पुलिस खोई से भरी ट्रॉली तथा कार को थाने ले आई है। मृतक और घायलों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है।