Amar Singh for NEWS EXPRESS INDIA
लगभग पांच महीने पहले गुलेल से पुलिस कांस्टेबल की आंख फोड़ने का आरोपी और 50 हजार के ईनामी बदमाश देवराज को शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में उसके पैर में दो गोलियां लगीं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुठभेड़ शुक्रवार सुबह 8:30 बजे हुई जब पथरी रोह पुल के पास गश्त के दौरान चेतक पुलिसकर्मियों ने पैदल आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। दोनों ने पुलिस को देखते ही हवाई फायरिंग कर दी और नहर पटरी की तरफ भाग निकले। चेतक कर्मियों की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ ही देर में दोनों बदमाशों को घेर लिया गया। झाड़ियों के बीच पुलिस जैसे ही आगे बढ़ी तो बदमाश ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के दाएं पैर में दो गोलियां लगी।
घायल होने के बाद भी बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश की पहचान 25 मई को शिवालिक नगर में गुलेल मारकर कांस्टेबल की आंख फोड़ने वाला मुख्य आरोपी 50 हजार का ईनामी देवराज निवासी मोहल्ला नीलगंगा निकट चुमचुम बाबा की दरगाह उज्जैन मध्य प्रदेश निकला। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में एसएसपी अजय सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई। वहीं दूसरी ओर कांबिंग कर फरार बदमाश की तलाश शुरू की गई। शहर से लेकर देहात तक नाकाबंदी कर दिनभर चेकिंग की गई मगर आरोपी पकड़ में नहीं आया।
घायल होने के बाद भी बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश की पहचान 25 मई को शिवालिक नगर में गुलेल मारकर कांस्टेबल की आंख फोड़ने वाला मुख्य आरोपी 50 हजार का ईनामी देवराज निवासी मोहल्ला नीलगंगा निकट चुमचुम बाबा की दरगाह उज्जैन मध्य प्रदेश निकला। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में एसएसपी अजय सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई। वहीं दूसरी ओर कांबिंग कर फरार बदमाश की तलाश शुरू की गई। शहर से लेकर देहात तक नाकाबंदी कर दिनभर चेकिंग की गई मगर आरोपी पकड़ में नहीं आया।