VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दो दिवसीय पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण के दौरान वन विभाग के विश्राम गृह में ठहरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले। बचपन में वे अपने दोस्तों के साथ जिन स्थानों पर खेला और घूमा करते थे, वहां गए और पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान उन्होंने शहर के लोगों से बातचीत की जिनमें उनके कुछ पुराने मित्र भी थे।
इनसे मिलकर सीएम धामी काफी खुश नजर आए। उन्होंने नगरपालिका तिराहे पर स्थित नुक्कड़ में अमर उजाला समाचार पत्र पढ़ते हुए चाय पी। उनके साथ पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, राकेश देवलाल, वीरेंद्र बोहरा, हेमराज बिष्ट बजरंगी, भगवान बल्लभ पंत आदि भी थे।
मुख्यमंत्री ने वन विश्राम गृह के परिसर में लोगों की समस्याएं भी सुनीं और ज्ञापन लेकर समाधान का आश्वासन दिया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गो सदन स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने परिसर में एक पौधा लगाया।
, इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग के विश्राम गृह में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और एनसीसी कैडेट्स से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षा और खेल से संबंधित सुझाव दिए और समस्याएं भी बताईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं को लेकर सुधार की आवश्यकता है। लेकिन,आगे बढ़ने का हौसला हो तो विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ा जा सकता है।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का उदाहरण भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्थिति पहले जैसे नहीं है। पहले सड़कें तक नहीं थी। अब गांव-गांव तक सड़क मार्ग बन गए हैं। आज हम अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं कि हमारा देश वर्ष 2047 में विश्व का नंबर वन देश बने। उन्होंने इस लक्ष्य को पूरा करने में छात्र-छात्राओं से अपना बेहतर योगदान देने का आह्वान किया।
सीएम ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान विकास कार्यों की प्रगति संतोषजनक बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि कई वर्ष पूर्व शुरू हुए निर्माण कार्य अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। यह चिंता का विषय है। पैसा चाहे राज्य सरकार का हो या केंद्र का, उसका सुनियोजित ढंग से उपयोग हो ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने पीएमजीएसवाई एवं एनएच के अधिकारियों को सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू और जिला कारागार के निर्माण को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीमांत जनपदों के विकास के प्रति गंभीर है। ऐसे में सभी अधिकारी पिथौरागढ़ को एक आदर्श जनपद के रूप में विकसित करें। उन्होंने पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण ट्रेनिंग सेंटर, मुनस्यारी को संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने और शेष कार्यों का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश भी अफसरों को दिए।