VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दुबई में नौकरी का झांसा देकर एक युवक से 55 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना रायपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि सरदार सिंह निवासी खादर रायपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह फरवरी में एक विवाह समारोह में टिहरी गए थे।
वहां महावीर सिंह रावत निवासी मौगी तहसील नैनबाग से उनकी मुलाकात हुई। बातचीत में उन्होंने अपनी बेरोजगारी के बारे में बताया। महावीर ने कहा कि वह दुबई की अल फुतेम कंपनी में कार्यरत है। पीड़ित को अपनी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 55 हजार रुपये ले लिए.पीड़ित को धोखाधड़ी का पता लगा तो उसने रकम वापस मांगी, लेकिन रकम वापस नहीं मिली।
साथ ही फर्जी नियुक्ति पत्र और वीजा भी दे दिया। इस फर्जीवाड़े में अनिल कुमार, दामोदर पटेल, हरीश पटेल भी शामिल रहे। पीड़ित को धोखाधड़ी का पता लगा तो उन्होंने रकम वापस मांगी। आरोप है कि उन्होंने रकम नहीं लौटाई। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।