Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन चौराहे के समीप लक्ष्मीपुर मछरिहवां मोड़ स्थित एक हॉस्पिटल में शनिवार रात ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। आनन-फानन अस्पताल कर्मियों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में प्रसूता की पहले से ही मौत होने की खबर सुनकर परिजन भड़क गए। रविवार की सुबह उन्होंने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। घरवालों का हंगामा देख अस्पताल के कर्मी ताला बंदकर फरार हो गए। जिससे हॉस्पिटल में आठ मरीज तीन घंटे तक फंसे रहे। एसडीएम, सीओ और सीएमओ के पहुंचने पर अस्पताल खोला गया। मरीजों को गौरीबाजार सीएचसी में भर्ती कराकर अस्पताल को सील कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर अस्पताल वालों पर कार्रवाई की मांग की।
सूरजपुर गांव के रवि निषाद की पुत्री निशा 28 को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की सुबह गौरी बाजार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने नार्मल डिलीवरी कराने में असमर्थता जताई ।परिजनों को जिला अस्पताल ले जाने का सलाह दिए। परिजन आशा कार्यकत्री के कहने पर रामलक्षन के लक्ष्मीपुर मोड़ स्थित हास्पिटल मे भर्ती कराया। घर वालों के अनुसार रात करीब नौ बजे ऑपरेशन हुआ। बच्चे के जन्म के बाद जच्चा की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने आनन फानन रेफर कर दिया।
मृतका की मौत से गुस्साए गांव के लोग अस्पताल पर बवाल किया। उन्होंने शव को हॉस्पिटल गेट पर रख दिया। जिससे रुद्रपुर गोरखपुर मार्ग आवागमन प्रभावित रहा। सीएमओ डा. राजेश झा ने कहा कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। उसके कागजात की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा।