Anil Singh for NEWS EXPRESS INDIA
जिले में बुधवार को एक बार फिर हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में आठ तो लक्सर के एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 200 पहुंच चुकी है।
जिले में डेंगू से पहले स्वास्थ्य विभाग ने सभी मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाकर डेंगू की रोकथाम का दावा किया था लेकिन कुछ गली-मोहल्लों में ही अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग ने इतिश्री कर ली है। डेंगू के लिए कनखल क्षेत्र शुरू से ही हॉटस्पाट बना हुआ है। क्षेत्र में डेंगूू की चपेट में आकर एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि बुधवार को महिला अस्पताल के एक कर्मचारी, ब्रह्मपुरी व हरकी पैड़ी के चार, 3 कनखल और एक लक्सर रांयसी क्षेत्र के मरीज के एलाइजा रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है।
नगर निगम ने वार्डों में कीटनाशक के छिड़काव के काम में तेजी लाने के लिए पांच टैंकर किराए पर लिए गए हैं। सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर ने बताया कि दो टैंकर कनखल और दो ज्वालापुर क्षेत्र के उन इलाकों में छिड़काव करेंगे जहां डेंगू प्रभावित क्षेत्र हैं। एक अन्य टैंकर नगर के वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करेगा।