Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA
एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस की 14 अलग-अलग टीमों ने स्पा सेंटरों पर छापा मारा (raid in Haldwani spa centers)। 15 जगहों पर अनियमितता सामने आई। रजिस्टर में एंट्री की लापरवाही, सत्यापन नहीं कराने आदि मामलों को लेकर इन सेंटरों का चालान भी किया गया। भविष्य में किसी भी तरह की कमी मिलने पर सेंटर सीज कर देने की चेतावनी दी गई।
एसएसपी के निर्देश पर सीओ नैनीताल विभा दीक्षित ने 14 टीमों का गठन किया था। सभी को अलग-अलग स्पा सेंटर में औचक निरीक्षण का टास्क दिया गया। पुलिस की कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया। कुछ सेंटरों में सीसीटीवी काम करते नहीं मिले। 70 हजार का काटा चालान
वहीं, पार्लर लाइसेंस के नाम पर स्पा सेंटर चलाने का मामला भी सामने आया। जिसके बाद शहर के 15 स्पा सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 70 हजार का चालान काटा गया। टीम में निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी, प्रभारी एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग सेल ललिता पांडे, प्रभारी साइबर सेल संजय कुमार, प्रभारी एसआइएस सेल हरपाल सिंह के अलावा कोतवाली, बनभूलपुरा, मुखानी और काठगोदाम थाने की महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
द गोल्डन स्पा, योर स्पा, रिलेक्स स्पा, सिल्वर बुद्धा, प्लान बी, प्लान बी-2, सेवन स्पा, हिमालय स्पा, गोल्डन स्पा, रायल स्पा, हेल्थ क्लब, ग्राउंड आर्चिड स्पा, सनलाइट, पीसफुल और लोटस स्पा में टीम ने चालान काटे।पहले भी पकड़ी गई हैं अनियमितताएं
हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में अनियमितताएं मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई बार छापेमारी में यहां देह व्यापार का धंधा पकड़ा जा चुका है। इसी साल 21 मई को भी सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट की टीम ने कमलुवागांजा क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी पुलिस ने स्पा लाइफ से तीन युवतियों समेत 5 युवकों को गिरफ्तार किया था।