VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में दिल्ली में पुरानी बसों की नो एंट्री के बाद अब इलेक्ट्रीक बसे चलाने की कवायद शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत दून-दिल्ली रूट पर मुंबई की कंपनी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। उत्तराखंड रोडवेज ने इस कंपनी को पांच बसें चलाने की अनुमति दे दी है। जिसके लिए पहले तीन महीने का ट्रायल किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दून-दिल्ली रूट पर कंपनी को पांच बसें ट्रायल पर चलाने की अनुमति दी गई है। ट्रायल के तौर पर चलने वाली कंपनी की इलेक्ट्रिक बसों में रोडवेज का ही कंडक्टर रहेगा। कंपनी रोडवेज को पांच रुपये प्रति किमी के हिसाब से भुगतान करेगी। इसका किराया रोडवेज की वॉल्वो बस के बराबर होगा। इसके साथ ही यात्री बस की बुकिंग रोडवेज की वेबसाइट पर भी होगी। इसकी समयसारिणी भी रोडवेज की ओर से तय की जाएगी। कंपनी को चार्जिंग के लिए जगह रोडवेज उपलब्ध करवाएगा।
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए वहां डीजल से चलने वाले पुरानी बसों की एंट्री कभी भी बंद कर सकती है। सरकार कई बार उत्तराखंड रोडवेज को इस बाबत पत्र भी भेज चुकी है। ऐसे में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस रूट पर तीन महीने का ट्रायल होगा। यदि ट्रायल सफल रहा तो रोडवेज इस रूट पर अनुबंध के आधार पर शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा।