Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने रहे हैं। जिस कारण कुछ दिनों तक गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के जिलों में बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई गई हैं। जिसके लिए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
बारिश के लिए शनिवार को कुमाऊं मंडल के लिए रेड अलर्ट और गढ़वाल मंडल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में शनिवार को आकाश से बिजली चमकने और गर्जन होने का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को उत्तराखंड के बागेश्वर, नैनीताल व चंपावत में भारी बारिश का यलो अलर्ट व सोमवार को नैनीताल व चंपावत में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार व सोमवार को प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।