Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
टनकपुर खटीमा रोड पर एक कार पलट गई। हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गए। उन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल युवक खटीमा के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार खटीमा से टनकपुर की ओर आ रही कार यूके06एपी/ 6358 अचानक मिलिट्री कैंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। कार में तीन युवक सवार थे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और युवकों को कार से निकाल कर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायल युवकों में गर्वित पुत्र परमजीत (17) निवासी छिनकी, निखिल पुत्र मदन (18) निवासी छिनकी व राज पुत्र जीवन बसेड़ा (17) निवासी छिनकी (खटीमा) शामिल हैं। डॉ. आफताब आलम ने बताया कि युवकों में से गर्वित और राज को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। निखिल का उपचार उप जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।