VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
मकान बेचने के नाम पर दंपती ने चिकित्सक से 85 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने रकम लेने के बाद मकान की रजिस्ट्री करवाने से इन्कार कर दिया। नेहरू कालोनी थाने में आरोपित दंपती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
डिफेंस कालोनी के जीतपाल सिंह राणा ने पुलिस को बताया कि उनका नेहरू कालोनी में क्लीनिक है। वह काम के सिलसिले में दून अस्पताल जाते रहते हैं, जहां उनकी मुलाकात डिफेंस कालोनी निवासी जसजीत सिंह से हुई।
जसजीत ने धीरे-धीरे उनसे नजदीकियां बढ़ाई और उनके क्लीनिक पर आने लगा। इस दौरान जीतपाल ने जसजीत से कहा कि उन्हें एक मकान की तलाश है जो सही लोकेशन में हो। तब जसजीत ने उन्हें बताया कि उनका एक मकान बलबीर रोड व एक मकान डिफेंस कालोनी में है, जो कि उनकी पत्नी के नाम पर है।
आरोपित ने जीतपाल सिंह को अपनी पत्नी शिखा सिंह से मिलवाया। शिखा ने भी मकान बेचने के लिए सहमति जाहिर की और डिफेंस कालोनी स्थित मकान का सौदा तय हो गया।
जीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपित दंपती ने चार जून 2019 से पांच मार्च 2021 तक अपने संयुक्त खाते में 38 चेक के माध्यम से 85 लाख रुपये ट्रांसफर करवा दिए। उन्हें विश्वास दिलाया कि कुछ समय पर रजिस्ट्री करवा देंगे। स्वामित्व संबंधी कुछ छोटी-मोटी कार्रवाई पूरी करने के बाद मकान का कब्जा भी दे देंगे।
शिखा सिंह ने मकान की रजिस्ट्री की फोटो कापी भी उपलब्ध कराई थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपितों ने मकान पर कब्जा नहीं दिया। आठ जून 2022 को वह जसजीत सिंह के घर गए और धनराशि लौटाने को कहा। इस दौरान आरोपित ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर कर दिया। नेहरू कालोनी प्रभारी थाना निरीक्षक मुकेश त्यागी ने बताया कि आरोपित दंपती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।