Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर से अब खटीमा से सटे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू होने जा रही है। बस संचालित करने के लिए कागजी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं।
रुद्रपुर डिपो से बरेली के लिए सीधे बस सेवा है लेकिन पीलीभीत के लिए बस न होने के कारण यात्रियों को खटीमा तक रुद्रपुर डिपो की बस से सफर करना पड़ता है। इसके बाद खटीमा से यूपी अथवा टनपकुर डिपो की बस पकड़नी पड़ती है। यूपी के सीमांत जिले पीलीभीत के लिए रुद्रपुर से यात्रियों की काफी संख्या रहती है। रुद्रपुर से पीलीभीत जाने के लिए खासकर रात के समय यात्रियों को काफी दिक्कतें होती हैं। कई बार रात के समय खटीमा से पीलीभीत के बसें समय न मिलने के कारण यात्री परेशान रहते हैं।
वर्तमान में यूपी रोडवेज की एक बस पीलीभीत से रुद्रपुर आती है। यात्री अधिक होने के कारण यात्रियों को सीटें नहीं मिल पाती हैं। रुद्रपुर रोडवेज के एआरएम राकेश कुमार का कहना है कि पीलीभीत के लिए बस चलाने के लिए परिवहन मुख्यालय से स्वीकृति मांगी गई है। मुख्यालय से स्वीकृति आने के बाद ही पीलीभीत के लिए बस का संचालन शुरू कर किया जाएगा।