VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर जिले में बहुत भारी बारिश की आशंका देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है साथ ही अगले 3 दिन प्रदेश भर में कई जिलों में झमाझम बारिश रहेगी।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 3 दिन तक प्रदेश में बारिश होने के साथ ही ठंड बढ़ेगी और जिसके पश्चात चक्रवात के बिहार की ओर खिसकने की संभावना है। लिहाजा मानसून सीजन कि यह आखरी बरसात भी साबित हो सकती है फिलहाल अगले 24 से 48 घंटे तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। लिहाजा मौसम विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।