हापुड़ से देहरादून चोरी करने के लिए आए : एक आरोपित के कमीज के पैटर्न ने पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

हापुड़ से देहरादून चोरी करने के लिए आए आरोपितों ने पुलिस से बचने के लिए पूरी तैयारी की थी। अपने मोबाइल फोन उन्होंने देहरादून से सवा दो सौ किलोमीटर पहले गाजियाबाद में ही बंद कर दिए थे।

मोटरसाइकिलों के नंबर को भी शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जद में आने से बचाने के लिए पूरा प्रयास किया। लेकिन, एक आरोपित के कमीज के पैटर्न ने पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गाजियाबाद पहुंचते ही बंद कर दिए अपने मोबाइल फोन

आरोपित 17 सितंबर को अलग-अलग बाइक में हापुड़ से देहरादून के लिए निकले थे। उन्हें पता था कि पुलिस मोबाइल फोन के माध्यम से उन तक पहुंच सकती है, इसलिए चारों ने गाजियाबाद पहुंचते ही अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए।

देहरादून पहुंचने के बाद 18 सितंबर की रात चारों आरोपित सेवलाखुर्द पहुंचे। वहां आरोपितों ने अपनी बाइक आलोक के घर से करीब आधा किलोमीटर पहले ऐसी जगह पर खड़ी कीं, जिससे उनका नंबर किसी सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो पाए। चारों आरोपित चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे थे। घर में घुसते और चोरी करने के बाद वहां से निकलते वक्त भी उन्होंने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था।
आलोक के घर से काफी दूर जाने के बाद आरोपितों ने मास्क उतारे। इससे शुरुआत में पुलिस को उनकी पहचान के लिए कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच पुलिस की नजर तरुण की चेकदार कमीज पर पड़ी, जो अन्य तीन आरोपितों से उसे अलग करती थी। दरअसल, अन्य तीन आरोपितों ने टीशर्ट पहन रखी थी। ऐसे में पुलिस ने तरुण की चेकदार कमीज को आधार बनाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद एक जगह चारों आरोपितों के चेहरे स्पष्ट नजर आ गए।
इसके बाद पुलिस ने उनकी फोटो सभी थाना-चौकियों को भेजी और मंगलवार को आरोपित चंद्रबनी रोड पर दबोच लिए गए। चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपितों का अगला लक्ष्य हरिद्वार में चोरी का था। चोरी किए गए गहनों को वह गलाकर सोने में बदलने के बाद बेचने वाले थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि चारों आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *