Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
सितारगंज केंद्रीय कारागार से 11 एंड्राइड कीपेड मोबाइल फोन बरामद किए गए है। जेल के कारापाल ने कोतवाली में मामले दर्ज कराया है। अब तक करीब 94 मोबाइल फोन बरामद हो चुके है। पुलिस बरामद मोबाइल फोन के संपर्क में आए लोगों की जांच पड़ताल कर रही है।
केंद्रीय कारागार प्रभारी कारापाल सत्यप्रकाश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की लगाया कि 17 व 18 सितंबर को कारागार के गार्डन की खुदाई एवं सफाई के दौरान 11 मोबाइल फोन बरामद हुए है। जिनमें तीन एंड्राइड व आठ कीपेड मोबाइल है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इससे पूर्व कारागार, पुलिस विभाग की छापेमारी में 83 मोबाइल फोन बरामद हो चुके है। जेल के भीतर से मोबाइल फोन से अधिवक्ता को धमकी देने के बाद पुलिस, प्रशासन व जेल प्रशासन ने बैरकों में तलाशी अभियान शुरू किया था।
अगस्त में बैरक से बरामद हुए थे तीन मोबाइल
इसी साल अगस्त माह में सेंट्रल जेल सितारगंज में सजा काट रहे उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिले के ग्राम शौकतनगर थाना न्यूरिया निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा ने मोबाइल पर हाइकोर्ट के अधिवक्ता को धमकी दी। शिकायत पर जब अधिकारियों की टीम छापा मारने पहुंची तो कैदियों की बैरक से तीन फोन बरामद हुए थे। तीन कुख्यात कैदियों को मिली थी तनहाई
अगस्त में जेल में छापामरी के दौरान चम्मच के बने चाकू, पेनड्राइव कैंची भी बरामद हुए थे। मामले में जेल अधीक्षक अशोक कुमार ने तीनों कैदियों को तन्हाई, दो माह में एक मुलाकात व अर्जित समस्त परिहार समाप्त करने की कार्रवाई की थी।