रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में क्रिकेटर देहरादून पहुंचने लगे हैं। इंडिया लीजेंड्स का पहला मैच 22 सितंबर को है।भारत समेत आठ टीमों के बीच टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए क्रिकेटर देहरादून पहुंचने लगे हैं। सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट में क्रिकेटरों का आगमन शुरू हो गया।

यह बताया जा रहा है इनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं। क्रिकेटर ब्रेट ली भी देहरादून पहुंच चुके हैं।

इंडिया लीजेंड्स का पहला मैच 22 सितंबर को है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इंडिया लीजेंड्स टीम के कप्तान है। टीम यहां दो मुकाबले खेलेगी।

21 सितंबर से पांच दिनों तक विश्वभर के दिग्गज क्रिकेटर देहरादून में बल्‍ला चलाते दिखेंगे। देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत समेत आठ टीमों के बीच टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

25 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मैच शाम साढ़े सात से खेला जाएगा। दोनों मैच एक ही टिकट से देखें जाएंगे। इंडिया लीजेंड्स के दो मैचों के लिए टीकटों की कीमत पांच सौ रुपये है। बुक माय शो से टिकट बुक किए जा सकते हैं।

मैच का शेड्यूल 21 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे 22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे 23 सितंबर को आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे 24 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे 25 सितंबर को आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े तीन बजे 25 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे

टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं। इसके साथ ही टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, नमन ओझा, विनय कुमार, राजेश पंवार, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन और हरभजन सिंह भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *