VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
छुटमलपुर (सहारनपुर)। देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मोहंड से आगे लोहे के पुल की बगल में नया पुल बनाया जा रहा है। इस पुल के चालू होने के बाद राजमार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।
बता दें कि मोहंड से आगे देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंग्रेजों के शासन में बना लाल पुल अत्यंत संकरा है। इस पर से एक वक्त में एक ही वाहन गुजर सकता है। गर्मी और सर्दी की छुट्टियों के साथ ही शनिवार और रविवार को देहरादून जाने वाले वाहनों की संख्या में इजाफा होने के चलते इस लाल पुल पर अक्सर जाम लगता है। इसमें फंस कर कई कई घंटे वाहन सवारों को जूझना पड़ता है। कई बार तो इस पर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पूरे पूरे दिन आवागमन ठप रहता है। इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क भी नहीं होने के कारण जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लंबे समय से इस पुल की जगह नया पुल बनाने की मांग चली आ रही थी। आखिर में इसे मान लिया गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लाल पुल की बगल में ही नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह पुल भी लोहे का ही बनेगा। करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रोजेक्ट इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि उम्मीद है कि एक माह के अंदर नया पुल बन कर तैयार हो जाएगा। उसके बाद इस राजमार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। बता दें कि इस राजमार्ग पर यूपी उत्तराखंड को जोड़ने वाली एक नई सुरंग की भी खोदाई गत माह पूरी कर दी गई थी। दिसंबर तक तीन लेन वाली इस सुरंग को भी चालू कर दिया जाएगा।