Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
पिछले दिनों रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में हुए गैस रिसाव कांड में पुलिस को चूहे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। गैस का पता लगाने के लिए पुलिस ने मौके पर मरे एक चूहे को पोस्मार्टम के लिए बरेली भेजा है।
30 अगस्त को आजादनगर के एक कबाड़ के गोदाम से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। जिसकी चपेट में आकर करीब 40 लोग प्रभावित हुए थे। जिसमें कुछ पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस को अंदेशा था कि क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था।
जिसकी पुष्टि करने के लिए पुलिस ने घटनास्थल पर मृत मिले चूहे को पोस्टमार्टम के लिए बरेली लैब में भेजा था। अभी तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट के लिए लैब को रिमाइंडर भेजा जा रहा है।