VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
हरिद्वार जिले के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार सुबह एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस दुखद खबर की पुष्टि की। उनके सिर और जबड़े में चोट लगी थी। हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज जा रहा था, लेकिन गुरुवार को उनका निधन हो गया.
लक्सर की एसडीएम संगीता कनौजिया सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं। अब दुखद खबर ये है कि एसडीएम सीमा कनौजिया अब हमारे बीच नहीं रही। हादसे में एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। चिकित्सकों ने बताया है कि वे सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से ग्रसित थीं। दरअसल 26 अप्रैल को दोपहर तकरीबन 12 बजे ये हादसा हुआ था।
दोपहर में एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया सरकारी गाड़ी से रुड़की की ओर से लक्सर जा रही थीं कि तभी सोलानी पुल पर पहुंचने पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एसडीएम संगीता कनौजिया के ड्राइवर गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया। दोपहर 3 बजे उन्हें एम्स के ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती किया गया.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि वो सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से ग्रसित हैं और साथ ही उनके माथे में गुम चोट लगी है। उनकी गर्दन, छाती और सिर में गहरी चोटें आईं थी।उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम रखा गया था।एसडीएम कनौजिया को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था।