Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर : तीन दिन पहले गल्ला मंडी स्थित व्यापारी के घर हुई चोरी से पर्दा उठ चुका है। कचरा बिनने वाली महिला ने अपने नाबालिग पुत्र संग मिलकर उसे ढाल बनाया और लाखों की चोरी को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया। निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह और महिला को जेल भेज दिया है।
गल्ला मंडी स्थित किराना सामान के थोक व्यापारी पंकज ग्रोवर की पत्नी का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रही है। इलाज के लिए वह दिल्ली व देहरादून के चक्कर लगा रहे थे। साथ ही रुद्रपुर स्थित अपने ससुराल में ही रह रहे थे। उनका घर पिछले एक महीने से बंद था।
रविवार को उनके दुकान का स्टाफ गोदाम से सामान लेने आया तो मकान का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। इसका पता चलते ही पंकज ने अंदर जाकर देखा तो पांच लाख रुपये के 10 तोला सोने के जेवरात गायब थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया।
पुलिस ने आसपास लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बुधवार को कोतवाली रुद्रपुर में सीओ आशीष भारद्वाज ने मामले से पर्दाफाश करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अाधार पर महिला एवं 14 वर्षीय बालक को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसका नाम शाहजहां उर्फ कुटिया पत्नी स्व. जमीर निवासी ग्राम गंगेवाला, थाना कीरतपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश है। वह अपने नाबालिग पुत्र संग सुभाष नगर किराए के मकान में रहकर कूड़ा बीनने का काम करती है। शाहजहां ने अपने नाबालिग पुत्र संग व्यापारी के घर चोरी को अंजाम दिया। लगातार कूड़ा बीनने के बहाने घर पर रेकी कर रही थी।
शनिवार रात अपने पुत्र को रोशनदान के सहारे घर में प्रवेश करा दिया। जिसके बाद चोरी को अंजाम दिया। महिला की निशानदेही पर एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, अंगूठी, कान के टप्स, दो चांदी के पायल, चांदी का डिब्बा, चांदी के सिक्के, दीपक चांदी का, चार जोड़े बिछुए, ब्रेसलेट व एक कांस्य की भगवान की मूर्ति बरामद किया है।
बताया कि कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़, एसएसआइ कमाल हसन, उप निरीक्षक संदीप शर्मा, विपुल जोशी आदि शामिल थे।