दोपहिया वाहन की सवारी करते समय पूरी तरह से बंद जूते पहनना अनिवार्य है. यानी चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटर चलाना नियम के खिलाफ है. आइए जानते हैं क्या है नियम.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

सड़क पर बाइक या स्कूटर चलाते समय हमें विभिन्न ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ता है. इनमें से कुछ नियम वाहन चलाने से जुड़े हैं तो कुछ डॉक्यूमेंट से जुड़े. लेकिन बहुत कम लोगों को ड्रेस कोड से जुड़े नियम के बारे में पता होगा. आपने अक्सर लोगों को शॉर्ट्स या चप्पल पहनकर दोपहिया वाहन चलाते देखा होगा. जबकि कुछ लोग ऐसा करना गलत मानते हैं. लेकिन अधिकतर लोगों को सही नियम की जानकारी नहीं है. आज हम आपका यह कन्फ्यूजन दूर करने वाले हैं. आइए जानते हैं क्या है नियम.

टू-व्हीलर चलाते समय सही ड्रेस कोड
मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, आपको भारत में सवारी करते या वाहन चलाते समय सही ड्रेस पहननी चाहिए. नियमों के अनुसार, दोपहिया सवारों को अपने वाहन की सवारी करते समय पूरी तरह से बंद जूते पहनना अनिवार्य है. यानी चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटर चलाना नियम के खिलाफ है. कानून का उल्लंघन करते पाए जाने पर उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.

इसी तरह, वाहन चलाते समय, राइडर को पूरी लंबाई वाली पैंट/ट्राउजर के साथ शर्ट या टी-शर्ट पहननी चाहिए. जो लोग शॉर्ट्स पहनकर बाइक/स्कूटर चलाते हैं वह कानून तोड़ रहे हैं. कानून का उल्लंघन करते पाए जाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.

यह भी एक वजह
आपको पता होना चाहिए कि जब आप मोटरसाइकिल की सवारी कर रहे होते हैं, तो आपके पैर एग्जॉस्ट पाइप और गर्म इंजन के बगल में होते हैं. शॉर्ट्स पहनने से आपके पैर मोटरसाइकिल के इंजन और निकास पाइप से संपर्क में आ जाते हैं. इससे हो सकता है आपको पांव थोड़ा-बहुत जल भी जाएं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *