देहरादून में थानो रोड पर सौंग नदी पर बने पुल एक हिस्सा टूट कर पानी में बह गया.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में शुक्रवार रात से हो रही घनघोर बारिश ने कई जगहों पर तबाही मचाई है। प्रदेश के कई इलाकों में जानमाल के नुकसान की खबर है। ये तस्वीरें देहरादून में थानो रोड पर सौंग नदी पर बने पुल की है जो इस मूसलाधार बारिश में बह गया। यहां बादल फटने के बाद खौफनाक मंजर था। जन्माष्टमी की रात जब चारों तरफ जश्न था, अंधेरी रात में कई पुल-पुलिया भी बह गए। सेल्फी लेने के लिए मशूहर देहरादून में सौंग नदी पर बना पुल भी पानी की भेंट चढ़ गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुल का करीब 30 से 40 मीटर का हिस्सा पानी में बह गया है। नजारा बेहद खौफनाक है। रात में काम से लौट रहे दो लड़के यहां से कृष्णा विहार स्थित अपने घर लौट रहे थे। अंधेरे में पुल का टूटा हिस्सा उन्हें नजर नहीं आया और दोनों उसमें समा गए। जैसे-तैसे एक युवक सुबह चमत्कारिक रूप से बाहर निकल आया लेकिन दूसरा युवक, जिसे वह अपना भाई बता रहा था, उसकी कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब सवा दो बजे बादल फटा। उन्होंने बताया कि सोंग नदी पर बना एक पुल बह गया, जबकि मसूरी के पास स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल्स में पानी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

उन्होंने बताया कि बादल फटने के कारण मालदेवता, भुत्सी, तौलियाकताल, थाट्युद, लावरखा, रिंगालगढ़, धुट्टू, रगड़ गांव और सरखेत समेत कई गांव प्रभावित हुए हैं।

धनोल्टी के उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि प्रभावित निवासियों को स्कूलों और पंचायत भवनों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

चौहान के अनुसार, रायपुर-कुमाल्डा मोटर मार्ग कई स्थानों पर मलबे के कारण अवरुद्ध हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *