Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
अक्सर प्रदेश में आकर कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाते हैं और हाईवे पर रुककर बीच सड़क में बैठकर शराब पीते नजर आते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया में इन दिनों यूट्यूबर बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क में खुले में शराब पीता हुआ और दबंगई दिखाता हुआ नजर आ रहा है। हालाकि, इस पूरे मामले का डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बॉबी कटारिया ने उत्तराखंड पुलिस को चुनौती देते हुए कार्यवाही की बात सोशल मीडिया पर कही थी। इसे देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट थाना सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया में इन दिनों बॉबी कटारिया नाम के एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी सड़क में खुले में शराब पीता हुआ और दबंगई दिखाता हुआ नजर आ रहा है बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड के मसूरी का है। सोशल मीडिया में बॉबी कटारिया के बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं देहरादून में बिना हेलमेट के रफ बाइक राइडिंग के वीडियो भी नजर आ रहे हैं। आम आदमी ट्रैफिक नियमों का पालन ना करें तो पुलिस सख्त कार्रवाई करती है लेकिन रसूखदार ऊंची पहुंच रखने वाले बॉबी कटारिया का नियमों को तोड़ना पुलिस को शायद नजर ही नहीं आ रहा।