VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून में शराब के शौकीनों को गला तर करने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। आबकारी विभाग की कार्यवाही यों के बावजूद शराब की दुकानों पर सेल्समैन ओवर रेटिंग शराब बेच रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति एमआरपी मूल्य से अधिक पैसे काटने पर शिकायत करता है. तो सेल्समैन उससे लड़ाई करने को तैयार हो जाते हैं. बदमाशी दिखाने लगते हैं यह उसको शराब देने से मना करते हैं. शराब के ठेकों पर इस तरह के सेल्समेन की बदमाशी धड़ल्ले से चल रही है. कहीं कहीं कुछ चुनिंदा शराब की दुकानों पर शराब एमआरपी रेट पर ही देते हैं. बाकी अधिकतर एमआरपी रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचते हैं.
यहां शराब की ओवररेटिंग को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। आबकारी विभाग कार्रवाई भी कर रहा है, इसके बावजूद दुकानों पर धड़ल्ले से ओवररेटिंग जारी है। बीते दिन ऐसे ही एक मामले में एक शराब विक्रेता पर 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दुकान मालिक निर्धारित रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेच रहा था। कई वाहनों की तलाशी भी ली गई। दरअसल डीएम सोनिका द्वारा जिले में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और अनियमितता की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों और विकासनगर क्षेत्र में बरोटीवाला, धर्मावाला रोड की ओर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। जांच के दौरान जाखन में व्हिस्की और बीयर की बोतल पर निर्धारित दर से 20 रुपये ज्यादा लेने और अनियमितता पर दुकान के मालिक पर 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। डीएम ने अवगत कराया कि शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और दुर्व्यवहार की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को जनपद में स्थित शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने और अनियमितता मिलने पर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए 1.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह के नेतृत्व में शहर की विभिन्न दुकानों की जांच की गई। चकराता रोड पर किशननगर चौक स्थित दुकान में शराब की बोतल पर 10 रुपये अधिक की वसूली पाई गई। वहीं, प्रेमनगर स्थित देशी शराब की दुकान में भी ओवर रेटिंग पाई गई। दोनों दुकानों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
प्रेमनगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बिलिंग मशीन खराब.इसके अलावा जांच में प्रेमनगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बिलिंग मशीन खराब मिली। साथ ही दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा नहीं थी और ओवर रेटिंग न करने का फ्लैक्स भी नहीं टंगा मिला। जिस पर दुकान पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।