कांवड़ यात्रा के चलते वन-वे हो जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, ऐसी होगी यातायात व्‍यवस्‍था. पढ़ें पूरी खबर.

Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA

कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों की संख्या में देखते हुए दिल्ली हाईवे (एनएच-58) को 20 जुलाई 12 बजे से वन-वे कर दिया । एक लेन में हल्के वाहनों का संचालन होगा। वहीं दिल्ली रोड पर हल्के वाहनों को 23 जुलाई की मध्य रात्रि से रोक दिया जाएगा। हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली लेन में कांवड़ियों और एक लेन में यातायात पुलिस से वाहन पास लेकर ही चलने की अनुमति मिलेगी।

फिलहाल इसी लेन पर दोपहिया वाहन का संचालन जारी रहेगा। 20 जुलाई की रात 12 बजे से यातायात को एक लेन पर कर दिया जाएगा, जबकि हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली लेन में कांवड़ियों का संचालन होगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली हाईवे पर हल्के वाहनों को रोकने का निर्णय लिया जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद 23 की मध्यरात्रि से एक्सप्रेस-वे बंद किया जाएगा।

दिल्ली से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे डासना इंटरचेंज होते हुए हापुड़

-पिलखुवा से मेरठ में प्रवेश करेंगे। यहां से किठौर होते हुए परीक्षितगढ़ से छोटा मवाना और फिर बहसूमा एवं रामराज से मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर व सहारनपुर की ओर जा सकेंगे। देहरादून और हरिद्वार जाने वाले वाहन मीरापुर से गंगा बैराज बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, देहरादून की ओर जा सकेंगे। इसी तरह से देहरादून और सहारनपुर से आने वाले वाहन मेरठ और दिल्ली जा सकेंगे। पुलिस चौकी साइलो द्वितीय हापुड़ व टियाला अंडरपास से खरखौदा मेरठ की ओर कोई वाहन आने नहीं दिया जाएगा।

मुरादाबाद से मेरठ आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस गढ़मुक्तेश्वर से किठौर होते हुए मेरठ पहुंचेगी। यहां से मवाना, बहसूमा होते हुए मुजफफरनगर और सहारनपुर जा सकेगी। देहरादून जाने के लिए गंगाराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर जा सकेंगे।

-शामली, करनाल (हरियाणा) व बागपत से मुरादाबाद बरेली जाने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए दादरी कट से बुलन्दशहर निकाला जाएगा।

कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए हाईवे को भी 20 जुलाई की रात में वन-वे किया जाएगा। भारी वाहनों का प्रवेश दिल्ली रोड और हाईवे पर बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *