Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में 14 जुलाई को रुद्रपुर (Rudrapur) के शिमला पिस्तौर निवासी एक किसान से फोन कर 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से एक सैमसंग का मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिससे उसके द्वारा किसान को फोन करके रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी के पीछे जमीनी विवाद सामने आया है. आरोपी परभ सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिंह को पुलिस टीम ने खमरिया मोड़ किच्छा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
किसान ने पुलिस से की थी शिकायत
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके और फारुख अहमद के बीच बहेड़ी स्थित भूमि को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर परभ सिद्धू उर्फ परभजोत ने फारुख को फोन पर डराने के लिए 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. बता दें कि इसके बाद फारुख अहमद के द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी ने क्या बताया
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि, जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था जिसके बाद युवक द्वारा रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.