VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
देहरादून: कारबारी के युवक की हत्या कर शव जंगल में दफनाने के प्रकरण का पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने 3000 रुपये के लिए युवक की हत्या कर दी थी।
मामले का पर्दाफाश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 14 जुलाई को कारबारी स्थित कश्यप बस्ती के राजपाल कश्यप ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी थी कि नौ जुलाई से उनका चचेरा भाई पवन कश्यप गायब है।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
वह कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर नहीं लौटा। पुलिस ने क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में पवन कश्यप दो व्यक्तियों के साथ जंगल की तरफ जाता दिखाई दे रहा था।
पुलिस ने फुटेज में दिख रहे व्यक्तियों को पकड़
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 16 जुलाई को फुटेज में दिख रहे व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कारबारी साईंलोक कालोनी नया गांव निवासी अंकित व विक्रम सिंह बताया। पूछताछ में आरोपितों ने पवन की हत्या करने की बात स्वीकारी।
तीन हजार रुपये के लिए की हत्या
अंकित ने बताया कि पवन ने उसके तीन हजार रुपये देने थे। नौ जुलाई को तीनों कारबारी के जंगल में शराब पी रहे थे। नशे में दोनों के बीच लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया, जहां अंकित व विक्रम ने मिलकर पवन का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को मौके पर ही एक गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर बीते शुक्रवार को शव बरामद किया था।